अवैध धान परिवहन करते 84 क्विंटल धान जप्त

10

जगदलपुर- राज्य शासन की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के तहत जिले के धान खरीदी केन्द्रों पर वर्तमान में धान खरीदी जोरों पर है। कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार इस दौरान अवैध धान के परिवहन के नियंत्रण की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में उड़ीसा से आ रही वाहन क्रमांक ओडी 10 पी- 4047 को ग्राम मारकेल में मंडी कर्मचारियों द्वारा वाहन को सोमवार रात्रि 9 बजे रोक कर जांच पड़ताल किया गया।

जांच के दौरान वाहन में धान 21 व पैकेट लोडिंग किया हुआ लगभग वजन 84 क्विंटल पाया गया। उक्त धान को मौके पर जप्त कर वाहन समेत पुलिस थाना नगरनार के सुपुर्द किया गया है और मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

इस बारे में एसडीएम भरत कौशिक ने बताया कि अवैध धान परिवहन नियंत्रण की दिशा में लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगामी दिनों में और अधिक सजगता बरती जाएगी।

Join Whatsapp Group