जिला जेल शिविर में बंदियों की समस्याएं और उनकी शिकायतों को सुना

29

उत्तर बस्तर कांकेर- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अक्टूबर 2024 हेतु निर्धारित विषय “स्पेशल फोकस ऑन अंडरट्रायल प्रिजनर्स” के संबंध में आज जिला जेल कांकेर में शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भास्कर मिश्र द्वारा जिला जेल कांकेर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण भी किया गया।

इस दौरान उन्होंने बंदियों की समस्याएं और उनकी शिकायतों को सुना। जिन बंदियों के पास वकील नहीं था, उन्हें निःशुल्क वकील उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई।

प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बंदियों की समस्याओं को सुन उन्हें न्यायिक सहायता प्रदान करना है, जिससे जिला जेल में बंद बंदियों को न्यायिक सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा। निरीक्षण दौरान जिला जेल अधीक्षक संदीप कश्यप, प्रतधारक अधिवक्ता सागर गुप्ता उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group