बीजेपी प्रत्याशी चयन पर करेगी मंथन, कांग्रेस से प्रमोद दुबे ने ख़रीदा नामांकन

25

रायपुर- दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। हालांकि प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस बीच, दोनों पार्टियों के दावेदार सक्रिय हो गए हैं और टिकट पाने के लिए अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हुए हैं।

बीजेपी में जारी है प्रत्याशी चयन की कवायद

बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम को लेकर विचार-विमर्श तेज कर दिया है। रविवार को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और संगठन मंत्री पवन साय भाग लेंगे।

प्रमोद दुबे ने ख़रीदा नामांकन पत्र

कांग्रेस के भीतर प्रत्याशी चयन को लेकर घमासान मच गया है। रायपुर दक्षिण सीट पर पैराशूट लैंडिंग की अटकलों के बीच रायपुर नगर निगम के सभापति और टिकट के दावेदार प्रमोद दुबे ने शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीद लिया है। वहीं, कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल भी इस सीट से टिकट के दावेदार हैं। इस बात को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी कलह होने की प्रबल संभावना है।

Join Whatsapp Group