Saturday, September 21, 2024
Homeशहरअंबिकापुरमोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का कराएंगे गृह...

मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का कराएंगे गृह प्रवेश

अम्बिकापुर– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत देशभर के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश किया जायेगा। जिसका दोपहर 12 बजे पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सीधा प्रसारण होगा।

जिले में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज एवं सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल रहेंगे।

सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत देशभर के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश किया जाएगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 23071 हितग्राहियों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में नगरीय क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1117 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। कार्यक्रम का नगर निगम द्वारा नगर के हितग्राहियों के लिए पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीधा प्रसारण किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के ऑनलाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम में निगम पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों तथा पत्रकार बंधुओं से उपस्थिति की अपील की है।

विकसित भारत : मोदी की संकल्पना पर आधारित लगाई जाएगी एक दिवसीय प्रदर्शनी : 

जिले में विकसित भारतः मोदी की संकल्पना पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम परिसर में लगाई जाएगी। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए झलकियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें उनके जीवन की घटनाओं और देश हित में उनके योगदान की झलकिया भी शामिल होंगी। प्रदर्शनी का आम नागरिक आकर अवलोकन कर सकते हैं।

Samvad Editor
Samvad Editorhttp://www.cgsamvad.com
छत्तीसगढ़ के लोगों की विश्वसनीय आवाज़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular