यात्री के बैग से बरामद हुई 29 किलो चांदी, दस्तावेज न मिलने पर कार्रवाई

20

महासमुंद- त्योहारी सीजन के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29.21 किलोग्राम कच्ची चांदी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महापात्रा बस से एक संदिग्ध व्यक्ति लोहराचट्टी, ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है और उसके बैग में कुछ संदिग्ध सामान है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 53 के पास रेहटीखोल में बस को रोका और यात्रियों की जांच शुरू की। बस में एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसका हुलिया मुखबिर की जानकारी से मेल खाता था, मिला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुखदेव ठाकुर (22 वर्ष), निवासी गोपालपुर, शमशहबाद, आगरा बताया, जो वर्तमान में रायपुर के गोलबाजार इलाके में रह रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसकी जांच के दौरान बैग में 23 नग कच्ची चांदी के छोटे और बड़े टुकड़े मिले। चांदी का कुल वजन 29.210 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 28.33 लाख रुपये आंकी गई है।

चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर सुखदेव ठाकुर कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया और सुखदेव ठाकुर के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।

Join Whatsapp Group