सड़क पर लोट लगाते हुए सड़कों से गुजरा किसान, जिसने देखा रह गया दंग

54

मंगलवार को जनसुनवाई में एक गांव का किसान लोट लगाते हुए पहुंचा। उसने अपनी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाए और कहा कि लगातार आवेदन करने के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सड़क पर जिसने भी किसान को लोट लगाते हुए देखा, वह अचरज में पड़ गया। मामले में किसान का आवेदन लेकर कलेक्टर अनुपकुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कलेक्टर कार्यालय में न्याय की आस लगाने वाले लोगों की समय पर सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों को बार बार भटकना पड़ रहा है। करीब दो साल से आवेदन देने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने से मंगलवार को एक किसान का सब्र जवाब दे गया।

सहेजला निवासी श्यामलाल एसडीएम कार्यालय से लोट लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा। किसान ने कहा कि गांव में उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। बनाकर नहीं दे रहे हैं। दो साल से भटक रहा हूं। दबंग कहते हैं आपको जहां जाना हो चले जाओ। किसान ने कहा कि मेरे पिता दिव्यांग हैं, वो भी परेशान हो रहे हैं। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।

Join Whatsapp Group