सर्वे कार्य करने वाली कंपनी के ड्रीलिंग साईट में चोरी…

23

रायगढ़– वेदान्ता कोल ब्लॉक बर्रा के अंतर्गत सर्वे कार्य करने वाली कंपनी के ड्रीलिंग साईट में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर 7 नग ड्रीलिंग पाईप उड़ा दिया। कंपनी के सुपरवाईजर ने तदाशय की रिपोर्ट थाने में कराते हुए बताया कि चोरी हुई पाईप की कीमत लगभग 28 हजार रूपए है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी है। उक्त मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया के बर्रा क्षेत्र में प्रस्तावित वेदान्ता कोल ब्लाक के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। महेश्वरी माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। कंपनी के सुपरवाईजर संजय तंतुबाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वेदान्ता कोल ब्लॉक के लिए महेश्वरी माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे के लिए बर्रा साईट पर ड्रीलिंग मशीन लगाई गई है।

गुरूवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने साईट में ड्रीलिंग पाईप स्टैण्ड में रखे 7 नग पाईप को पार कर दिया। सुबह जब मामले की जानकारी मिली तो प्रबंधन को इस बात की सूचना दी गई तथा प्रबंधन के निर्देश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp Group