सुबह जल्दी उठाने का कहकर कमरे में सोया ठेकेदार, पत्नी जगाने पहुंची तो फांसी पर लटका मिला

64

भोपाल के हबीबगंज इलाके में स्थित जनता कालोनी में रहने वाले ठेकेदार संतोष कोतवाल ने फांसी लगा ली। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ठेकेदार का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक जनता कॉलोनी में रहने वाले संतोष कोतवाल भवन निर्माण की (48) ठेकेदारी करते थे। इन दिनों उनकी एक कंस्ट्रक्शन साइट शहडोल में चल रही है। उन्हें सरकारी भवन बनाने का ठेका मिला है।

बुधवार सुबह उनका इसी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने का कार्यक्रम था। मंगलवार रात को उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि सुबह शहडोल के लिए निकलना है, जल्दी उठा देना। यह कहने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गए थे। सुबह करीब आठ बजे पत्नी पति को उठाने उनके रूम में पहुंची, तो उन्हें फंदे पर लटका हुआ देखा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Join Whatsapp Group