अब तत्काल टिकट ही सहारा, रक्षाबंधन से 10 दिन पहले ही फुल हो गईं लंबी दूरी की ट्रेनें

23

रक्षाबंधन करीब आते ही इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो रिग्रेड हो गई हैं। हालांकि रतलाम मंडल द्वारा कुछ ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं, लेकिन यह नाकाफी है।

इंदौर से चलने वाली पटना, शिप्रा, मालवा, रीवा, अवंतिका, प्रयागराज, इंटरसिटी, शिप्रा सहित अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें फुल हो गई हैं। अब यात्रियों को तत्काल टिकट का ही सहारा है।

त्योहार आते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसके चलते ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। कई बार लोगों को अपनी यात्रा भी निरस्त करनी पड़ती है। इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन अभी से ही इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है।

वेटिंग पहुंची 100 के पार

खासतौर पर उत्तर भारत और बिहार की ओर जाने वाले ट्रेनों में वेटिंग 100 से अधिक हो गई है। 17 अगस्त को इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन में स्लीपर में 70 और थर्ड एसी में 50 वेटिंग है। 17 अगस्त को मालवा एक्सप्रेस रिग्रेट हो गई, यानी वेटिंग क्षमता भी पूरी हो चुकी है।

इंदौर-दिल्ली इंटरसिटी में भी वेटिंग 137 पार हो चुकी है। इंदौर से कोलकाता के बीच चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 70 वेटिंग चल रही है। वहीं इंदौर से मुंबई के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस भी में वेटिंग 90 पार हो चुकी है। इसी तरह अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

रक्षाबंधन के ठीक पहले रतलाम मंडल ने इंदौर-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन का एक फेरा लगाने का निर्णय लिया है। मंडल पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इंदौर से निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे चलेगी।

14 अगस्त बुधवार को यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रात 11:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर एक बजे इंदौर पहुंचेगी। 15 अगस्त को यह ट्रेन दोपहर तीन बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन अलसुबह 4:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

ट्रेन में एक सेकंड एसी कम थर्ड, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन दोनों दिशाओं में मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।

बसों में भी अभी से बुकिंग

रक्षाबंधन पर्व पर यात्रा पर जाने के लिए लोग बसों में भी बुकिंग करा रहे हैं। इंदौर से बुंदेलखंड, यूपी के लिए चलने वाली अधिकांश बसों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

Join Whatsapp Group