आटा चक्की में दुपट्टा फंसने से लगा फंदा, बाल भी फंसे, बालिका की मौत

45

खरगोन /भीकनगांव– ग्राम अमनखेड़ी में गेहूं पीसने के दौरान आटा चक्की के पट्टे में बालिका का दुपट्टा व सिर के बाल फंसने से उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम को निशा पुत्री जयराम को स्वजनों द्वारा गांव में गेहूं पिसवाने के लिए भेजा गया।

यहां आटा चक्की के पट्टे में अचानक बालिका का दुपट्टा फंस गया। इससे गले में फंदा लग गया। वहीं फंदा लगने से चालू मशीन के चक्के में बालिका के बाल भी फंस गए।

इससे वह बचाव के लिए चिल्लाई, लेकिन आसपास मौजूद लोग उसे बचाने पहुंचे,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुचाया। इधर, घटना के बाद बालिका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। निशा तीनों भाई बहनों में सबसे बड़ी थे।

थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम अमनखेडी में आटा चक्की पर निशा पुत्री जयराम की चक्की के पट्टे में दुपट्टा आने के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Join Whatsapp Group