भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ आज चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. वे सबसे पहले मध्य प्रदेश में स्थित आरोग्यधाम पहुंचेंगे और इसके बाद उत्तर प्रदेश के हिस्से में स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे.
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेना और चित्रकूट की विकास योजनाओं की समीक्षा करना है. इस संगोष्ठी का आयोजन जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में किया जा रहा है, जिसमें देशभर से प्रमुख शिक्षाविद् और विद्वान शामिल होंगे.
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं. उच्च-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस दौरे को लेकर आम जनता और प्रशासन में काफी उत्साह है.