बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के धान संग्रहण केन्द्र धोबनपुरी में पहुँचकर धान के सुरक्षित रखरखाव हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संग्रहण केन्द्र में धान के समुचित रखरखाव हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से संग्रहण केन्द्र में धान के उचित रखरखाव हेतु की जा रही व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने इलेक्ट्राॅनिक तौल मशीन केे माध्यम से धान की तौल कराकर एवं नमी मापक यंत्र के माध्यम से धान की नमी जाँच कराकर धान की मात्रा एवं गुणवत्ता को भी परखा।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बारिश आदि के दौरान संग्रहण केन्द्र में धान के समुचित रखरखाव हेत पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजेन्द्र राठिया, जिला खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर, डीएमओ सौरभ भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।