कलेक्टर, SP, स्कूली बच्चे, पुलिस जवानों सहित आम नागरिकों ने तिरंगा दौड़ में उत्साहपूर्वक हुए शामिल

25

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को स्वतंत्रता तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चे, पुलिस के जवान, अधिकारी-कर्मचारी सहित जनमानस ने पूरे उत्साहपूर्वक भाग लिया। हजारों की संख्या में शामिल लोगों में स्वतंत्रता दिवस का गजब का उत्साह देखने को मिला।

स्वतंत्रता दौड़ सांस्कृतिक भवन मैदान बीजापुर से शुरू होकर सर्किट हाऊस स्थित शहीद स्मारक में सम्पन्न हुआ। जहां बीजापुर जिले में शांति स्थापना के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले शहीदो एवं देश के महापुरूषो को पुष्पांजली अर्पित कर उनके बलिदानों को स्मरण किया गया।

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने लाखों शहीदों ने अपनी खून की नदिया बहाई है। देश में अमन, चैन और शांति के लिए दिए गए बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदो की बदौलत आज हम सभी अमन चैन और शांति के साथ जीवन जी रहे हैं और विकास की ओर बढ़ रहे हैं।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ताजुद्दीन आसिफ ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अमर शहीदों को स्मरण किया।

Join Whatsapp Group