कालीबाड़ी में धूमधाम से नवरात्री मना रहा जय भोले ग्रुप

19

रायपुर– रायपुर स्थित जय भोले ग्रुप सेवा समिति द्वारा क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। रविवार को माता दुर्गा का अभिषेक पूजन और महाआरती का भव्य आयोजन समिति द्वारा किया गया।

प्रसिद्ध कालीबाड़ी दुर्गा समिति में हर साल की तरह इस वर्ष भी क्वांर नवरात्र पर्व पूरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत सुबह 9 बजे माता जी के अभिषेक से हुई, जिसके बाद दोपहर 12 बजे 108 कन्याओं का कन्या पूजन और कन्या भोज कराया गया। इस विशेष आयोजन में कन्याओं को टिफिन बॉक्स, वाटर बैग, फल और मिष्ठान भेंटस्वरूप दिए गए।

महाआरती और भक्तों का उत्साह

संध्या 7 बजे दुर्गा पंडाल में 108 पूजा थालों और 108 दीपों के साथ माता जी की महाआरती की गई। महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा थाल हाथों में लेकर भाग लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। आरती के बाद छोटी-छोटी 9 कन्याओं से केक कटवाया गया और सभी कन्याओं को प्रसाद स्वरूप केक वितरित किया गया। इसके बाद रात में भव्य आतिशबाजी भी की गई, जिसने सभी धर्मप्रेमियों का मन मोह लिया।

गरबा और भजन संध्या

रात्रि 10 बजे से समिति की सभी महिलाओं और बालिकाओं ने माता जी के दरबार में गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्मप्रेमी मधुर भजनों के संग नाचते-गाते रहे और भक्ति रस में डूबे रहे।

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू, ज्योतिप्रकाश जगत, बाबा जी अनिल दुबे, परमवीर सिंह, रितेश केशरवानी, एम के गुप्ता, अरुण साहू, बनवारी भाई बबला क्षत्रिय, प्रदीप चौहान, अरुण सोनी, तवाब भाई, राजेंद्र कश्यप, संजय, अनूप, छोटू मंगल भाई, और युवा अध्यक्ष लक्ष्य साहू सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

महिलाओं की ओर से शशि साहू, रेखा दुबे, मीना चौधरी, मनीषा केशरवानी, रत्ना साहू, रोमा साहू, और श्रेया केशरवानी सहित अनेक महिला विंग की सदस्याएं भी आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेती रहीं।

आयोजन में उमड़ा भक्तों का सैलाब

इस नवरात्र पर्व के दौरान जय भोले ग्रुप सेवा समिति द्वारा पूरे 9 दिनों तक कन्या भोज और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति के भव्य आयोजनों को देखने और माता जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, जिससे कालीबाड़ी दुर्गा समिति परिसर पूरी तरह से भक्तिमय माहौल से भर गया है।

Join Whatsapp Group