रायपुर- सूरजपुर जिले में हुए डबल मर्डर केस में पकड़े गए पांच आरोपियों में से दो के कांग्रेस से जुड़े होने की बात सामने आई है। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी का नाम शामिल है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक तस्वीर में कांग्रेस के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ कुलदीप और चंद्रकांत नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार।” देवेंद्र यादव इस समय रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, उन पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप है।
बीजेपी ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें चंद्रकांत चौधरी को कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों दीपक बैज और मोहन मरकाम के साथ पदयात्रा करते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ बीजेपी ने लिखा, “कांग्रेसी ही कुलघाती हैं।”
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनकी न्याय यात्रा में शामिल कई नेता-कार्यकर्ता आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। चंद्रकांत चौधरी की गिरफ्तारी को इसी संदर्भ में पेश किया जा रहा है, जिससे कांग्रेस पर आरोप लग रहे हैं कि पार्टी में अपराधियों को संरक्षण मिलता है।
हालांकि, कल तक कांग्रेस कुलदीप साहू के पार्टी से जुड़े होने से इनकार कर रही थी। खुद चंद्रकांत चौधरी ने बयान जारी कर कुलदीप के कांग्रेस से किसी तरह के संबंध को नकारा था। लेकिन, अब इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।
इस मामले में कांग्रेस की ओर से पहले जारी किए गए बयान अब सवालों के घेरे में हैं, और बीजेपी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है।