छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024, दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

32

रायपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। प्रश्नकाल की शुरुआत जल जीवन मिशन में हुई भ्रष्टाचार के मुद्दे के साथ हुआ।

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे को उठाया।

धरमलाल कौशिक ने कहा कि भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई, लेकिन सिर्फ अनुबंध निरस्त हुआ है। फर्जी कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अरबों का काम लिया गया।

ऐसे में ब्लैकलिस्ट करना ही काफी नहीं है।

धरमलाल कौशिक के सवालों पर घिरे मंत्री अरुण साव ने कहा कि जांच समिति जांच कर रही है। रिपोर्ट आएगी तो कठोर करवाई होगी। धरमलाल कौशिक ने समय सीमा बताने की मांग की।

Join Whatsapp Group