छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीजापुर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

31

बीजापुर- छत्तीसगढ़ में विकास और सुशासन के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए बड़े कदम उठा रही है।

आज सरकार के गठन को एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में शासकीय शहिद वेंकट राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

जिसमें सुशासन दिवस पर संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सुशासन पर स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group