छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की हत्या के पीछे उसके पति और प्रेमी की साजिश सामने आई है। इस साजिश में आरोपियों ने ‘दृश्यम’ फिल्म से प्रेरित होकर हत्या की योजना बनाई। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ‘दृश्यम’ फिल्म को कई बार देखा, इसके बाद महिला की हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारों ने बचने के लिए कई ट्रिक अपनाए, लेकिन पुलिस के सामने उनकी चालाकी नाकाम हो गई।
पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में महिला का पति और प्रेमी दोनों आरोपी है। जो मृतिका से काफी परेशान थे, और छुटकारा पाने के लिए उन्होंने दृश्यम फिल्म को देखकर महिला की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस के सामने उनकी चालाकी फेल हो गई और दोनों पकड़े गए। पुलिस ने 23 दिन बाद मृतक महिला के शव को बरामद किया है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतक महिला का नाम ग्वालीन साहू पति लूकेश साहू (28) है। पकड़े गए आरोपियों में से पहला आरोपी 26 साल का राजाराम साहू है, जिसका महिला के साथ प्रेम संबंध था और दूसरा आरोपी पति लूकेश साहू (29) है, जो कि ग्राम चिमागोदी का रहने वाला है। वहीं दोनों आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी ने बताया कि मृतक महिला के पिता रामखेलावन साहू (ग्राम कल्याणपुर निवासी) ने 22 जुलाई 2024 को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि ग्वालीन, जो 18 जुलाई को कवर्धा कोर्ट में पेशी के लिए गई थी, अब तक घर नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और खोजबीन शुरू की।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पति लुकेश ने तीन साल पहले चरित्र शंका ग्वालीन को छोड़ दिया था और तब से वह अपने बच्चों के साथ कल्याणपुर में रह रही थी। हाल ही में, ग्वालीन ने अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इसके बाद कोर्ट के आदेश के तहत लुकेश हर महीने ग्वालीन को 4500 रुपये गुजारा भत्ता देता था। ग्वालीन को हर महीने गुजारा भत्ता देने की वजह से लुकेश कर्ज में डूबता चला गया।
इसी बीच ग्वालीन का राजाराम नाम के शख्स से संपर्क हुआ। एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इस दौरान ग्वालीन आए दिन राजाराम से महंगे गिफ्ट और पैसों की मांग करती थी। पूछताछ में राजाराम ने पुलिस को बताया कि अब तक वो ग्वालीन को डेढ़ लाख रुपये और गिफ्ट दे चुका था।
इससे राजाराम ग्वालीन की डिमांड से परेशान हो चुका था। वहीं कुर्ज में डूबा लुकेश भी ग्वालीन से छुटकारा चाहता था। ऐसे में दोनों ने पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए ग्वालीन की हत्या की साजिश रची। दोनों आरोपियों ने ‘दृश्यम’ फिल्म देखकर ग्वालीन की हत्या की योजना बनाई।
फिल्म में दिखाए गए तरीके से हत्या के सबूत मिटाने की योजना बनाई। 19 जुलाई को, दोनों ने ग्वालीन को एक जंगल में ले जाकर उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को दफनाने के लिए आरोपियों ने वहीं गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना दिया और सबूत को छिपाने की कोशिश की।
ऐसे हुआ साजिश का खुलासा
जांच के दौरान, पुलिस को जब ग्वालीन के पति लूकेश साहू और उसके प्रेमी राजाराम साहू पर शक हुआ तो उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ग्वालीन की हत्या के जुर्म को कबूल किया। उन्होंने बताया कि वे ग्वालीन के आदतों से तंग आ चुके थे और उसे ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने एक महीना पहले ही योजना बनानी शुरू कर दी थी।
पुलिस ने 23 दिन की कड़ी मेहनत के बाद ग्वालीन का शव जंगल से बरामद किया। इसके साथ ही, हत्या में इस्तेमाल की गई सामग्री जैसे गैती, फावड़ा, और मृतिका की स्कूटी को भी रिकवर किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 61(2)(क), और 238(ख) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।