नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों ने बरामद किये 38 लाख नगद

12

गरियाबंद और धमतरी के सुदूर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में उड़ीसा स्टेट कमेटी के माओवादियों द्वारा व्यापारियों और अन्य लोगों से अवैध रूप से वसूली गई लेवी से प्राप्त 38 लाख रुपए नकद और माओवादी सामग्री बरामद की गई।

विशेष सर्चिंग अभियान:
सूचना मिलने पर गरियाबंद और धमतरी पुलिस बल और सीआरपीएफ ने 10 अगस्त को विशेष सर्चिंग अभियान शुरू किया, जो 12 अगस्त को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस दौरान धमतरी और गरियाबंद के सीमावर्ती जंगल क्षेत्रों में कई फीट गहरे गड्ढों में छिपाई गई माओवादी सामग्री बरामद की गई।

जब्त सामग्री:
इस ऑपरेशन में पुलिस बल को स्टील डिब्बों में 2000 और 500 रुपए के नोटों के बंडल, कुल 38 लाख रुपए, बीजीएल के 23 नग राउंड, दो टिफिन आईईडी, 13 डेटोनेटर, फ्यूज वायर, बारूद, फ्लैश लाइट्स, मल्टी मीटर, सेंसर रिमोट, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी वर्दी, काला कपड़ा और अन्य सामग्री बरामद हुई।

आगे की कार्यवाही:
इस मामले में मैनपुर और मेचका थानों में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Join Whatsapp Group