ग्वालियर– शंकरपुर में नए बने श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार से तैयारी में जुट गई हैं। बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने चटक धूप में तो भारतीय खिलाड़ियों ने फ्लड लाइट में कड़ा अभ्यास किया। शुक्रवार को भी दोनों टीमें अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचेंगी।
टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच यहां रविवार 6 अक्टूबर को होना है, जो इस स्टेडियम का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी है। तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम शाम 5 बजे फ्लड लाइट में अभ्यास करने पहुंची। खिलाड़ियों ने हल्के-फुल्के वार्मअप से अभ्यास शुरू किया
कोच गौतम दिखे गंभीर
कोच गौतम गंभीर गंभीर मुद्रा में नजर आए। मैदान को करीब 10 मिनट निहारने के बाद सीधे पिच की ओर चल दिए। उन्होंने एक कोने से पिच को निहारने लगे। ऐसा लगा रहा था, वो पिच को पढ़कर मैच की रणनीति की शुरुआत कर रहे हो।
हार्दिक पांड्या ने किया बॉलिंग का अभ्यास
खिलाड़ियों ने वार्मअप करने के बाद थ्रो का अभ्यास किया। कुछ देर बाद हार्दिक पांड्या ने गेंदे फेंककर अपने बाजुओं को खोला। अभ्यास पिच पर कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पैड बांधे और शॉट्स लगाकर अपने हाथों को खोला।
आइपीएल स्टार प्लेयर्स ने किया अभ्यास
आइपीएल स्टार मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा ने भी गेंदबाजी का कड़ा अभ्यास किया। शुक्रवार को भारतीय टीम दोपहर एक बजे अभ्यास के लिए पहुंचेंगी।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लोकल गेंदबाजों ने किया आउट
बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने तेज धूप के कारण अभ्यास एक बजे की बजाय सवा दो बजे शुरू किया। अभ्यास सत्र में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन ने नेट्स पर अधिक समय बिताया और बड़े शाट्स खेले। गेंदबाजों में महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम ने खूब गेंदे फेंकी।
ग्वालियर और चंबल डिवीजन के नेट्स गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। उन्होंने कई बार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट कर तालियां बटोरी।