रायपुर– राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रिंग रोड-01, रिंग रोड-02 और हाईवे के सर्विस रोड पर नो-पार्किंग में खड़े भारी मालवाहक वाहनों और अन्य अतिक्रमणकारियों पर व्यापक कार्रवाई की गई।
रिंग रोड पर 100 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई
रिंग रोड-01, रिंग रोड-02 और हाईवे पर यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 100 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों पर कार्रवाई की गई। ये वाहन लापरवाहीपूर्वक नो-पार्किंग जोन में खड़े थे, जिससे आवागमन में बाधा और दुर्घटनाओं का खतरा उत्पन्न हो रहा था।
शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने शंकर नगर और पंडरी रोड जैसे व्यस्त इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 400 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
इस दौरान रिंग रोड-01 की सर्विस रोड के किनारे खड़े 70 से अधिक वाहन हटाए गए। शंकर नगर और पंडरी मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वाले और यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान में यातायात पुलिस, नगर निगम अतिक्रमण उड़नदस्ता टीम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से काम किया।
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों और दुकान संचालकों से अपील की है कि सर्विस रोड को केवल वाहनों के सुरक्षित आवागमन के लिए उपयोग करें। इसे गैरेज या पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अभियान जारी रहेगा
यातायात पुलिस का यह अभियान राजधानी के अन्य प्रमुख मार्गों और इलाकों में भी जारी रहेगा ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात की सुविधा प्रदान की जा सके।