भीषण हादसा: डंपर ने सड़क पर पैदल चल रहे मजदूरों को कुचला, 3 की मौत

25

यूपी के हाथरस जिले में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर पैदल चल रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया. हादसा हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव मुगलगढ़ी के पास मटर प्लांट के सामने हुआ. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल मजदूर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में मरने वाले तीनों मृतकों में से दो की पहचान शिवम और करण निवासी मोहल्ला गौसगंज, थाना सिकंदराराऊ के रूप में हुई हैं, वहीं तीसरे मजदूर की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों मजदूर अपने काम के बाद पैदल घर लौट रहे थे.

तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डंपर को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला गौसगंज निवासी करन, शिवम और अच्छन निवासी मोहल्ला मटकोटा सिकंदराराऊ एटा रोड पर एक फैक्ट्री में काम करते थे. यह तीनों जैसे ही फैक्ट्री से काम कर बाइक से वापस कस्बा सिकंदराराऊ लौट रहे थे, तभी सिकंदराराऊ की ओर से एटा की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने गांव फुलरई मुगलगढ़ी के पास उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क पर लहूलुहान हालत में बाइक सवार तीनों मजदूरों को पड़ा देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को जब हादसे की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर तत्काल पहुंची और राहत बचत कार्य में जुट गई हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Join Whatsapp Group