मामूली झगड़े में पुलिस ने पीटा, डिप्रेशन में चला गया शख्स… घर जाकर लगा ली फांसी

21

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने जमीनी विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी थी. पुलिस की पिटाई के बाद युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मृतक युवक की पीड़ित पत्नी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है और पीड़िता को न्याय देने का आश्वासन दिया है.

हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाने के उमरौली गांव में जमीनी विवाद के चलते पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई करते हुए उसे गाड़ी में डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो युवक की मौत के बाद वायरल हुआ है. मृतक प्रवीण की पत्नी नीरजा देवी ने बताया उसके पति ने पुलिस की पिटाई की दहशत में एक महीने पहले आत्महत्या कर ली थी. पुलिस जमीनी विवाद में शामिल विपक्षी लोगों के साथ मिलकर पति को प्रताड़ित कर रही थी.

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को घटना के ठीक 2 महीने के बाद प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र के आधार पर पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह को दे दी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आश्वासन दिया है.

दबंगों से परेशान होकर की थी आत्महत्या

हरदोई के थाना बेहटा गोकुल के गांव उमरौली निवासी मृतक प्रवीण की पीड़ित पत्नी नीरजा देवी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जमीन के दाखिल खारिज को लेकर विपक्षियों से विवाद चल रहा था वो लोग काफी दबंग हैं. 10 अक्टूबर को विपक्षियों के बुलाने पर पुलिस आई थी और मेरे पति को पीटते हुए घसीट कर गाड़ी में डालकर ले गई थी तभी से वो परेशान थे. विपक्षियों की तानाशाही पूर्ण दबंगई और पुलिस की धमकियों से परेशान होकर मेरे पति ने 13 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस कर्मी के द्वारा युवक की पिटाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि दो पक्षों में जमीनी विवाद था.

लड़ाई झगड़े की सूचना पर स्थानीय पुलिस गई हुई थी, तभी का यह वीडियो है. मृतक की पत्नी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र और वीडियो के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह को जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया गया है.

Join Whatsapp Group