मोबाइल से X-Ray, 100 रुपये फीस; जिला अस्पताल में डॉक्टर चेंबर के सामने बाबा का झाड़-फूंक क्लीनिक

17

खरगोन- क्या हो जब आप जिला अस्पताल में इलाज कराने जाएं और वहां डॉक्टर की बडाए एक बाबा झाड़-फूंक करते हुए लोगों का इलाज कर रहा हो, अटपटा ही लगेगा लेकिन खरगोन के जिला अस्पताल से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाबा अस्पताल के वेटिंग रूम में कुर्सी पर बैठे हुए एक मरीज के साथ झाड़-फूंक कर रहा है। वहीं कुछ अन्य मरीज डॉक्टर का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।

डॉक्टर के चेंबर के सामने झाड़-फूंक

सामने आए वीडियो में कथित बाबा चिकित्सक के चेंबर के सामने मरीजों के लिए बैठक व्यवस्था के लिए बनाई बेंच पर बैठकर उपचार करता नजर आ रहा है। यह सब सिविल सर्जन के चेंबर से लगी दीवार के पास हो रहा था। इस मामले में सिविल सर्जन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

मोबाइल से एक्सरे का ड्रामा

जानकारी अनुसार बाबा ने खुद को रामेश्वरम का निवासी बताकर बुजुर्ग मरीज के हाथ की नस का उपचार करने का दावा किया। उसने मरीज को कहा कि अस्पताल की गोली दवाई तकलीफ देती है, इसलिए वे अपने देशी तरीके से मरीज का उपचार कर रहे हैं। बाबा ने बुजुर्ग का हाथ देखा, इसके बाद अपने पास रखे काले बैग से मोबाइल निकाला, हाथ का एक्सरे- स्कैन करने जैसी तस्वीर ली, इसके बाद क्रीम निकाला और हाथ में लगा दिया।

बुजुर्ग से 100 रुपए फीस लिया

बाबा से अपना उपचार करा रहे घुघरियाखेड़ी निवासी बुजुर्ग मरीज ने बताया कि बाबा ने उनसे उपचार के लिए 100 रुपए बतौर फीस के रुप में लिए हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डा अमर सिंह चौहान ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

Join Whatsapp Group