यात्री प्रतीक्षालयों से नहीं हटीं पूर्व मंत्री-विधायकों की तस्वीरें, BJP का रोष

16

भटगांव- बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत भटगांव में प्रशासनिक लापरवाही का मामला सामने आया है। नगर के नेशनल हाईवे 130 बी पर बने यात्री प्रतीक्षालयों में अभी भी पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री और विधायकों की तस्वीरें लगी हुई हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बीजेपी जिला महामंत्री धीरज सिंह ठाकुर, पूर्व नगर अध्यक्ष टाइगर कुर्रे, और वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द खूंटे ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए लगभग एक साल हो चुका है, फिर भी प्रतीक्षालयों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय की तस्वीरें और जिला का नाम अब तक नहीं हटाए गए हैं।

धीरज सिंह ठाकुर और देवेन्द खूंटे ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया था, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि आचार संहिता के दौरान भी प्रशासन ने तस्वीरें नहीं हटाईं, जो बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतीक्षालयों की गंदगी और सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने प्रतीक्षालयों में गंदगी का ढेर होने की शिकायत की और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए साफ-सफाई की दिशा में ध्यान देने की मांग की है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक की तस्वीरों को जल्द से जल्द हटाने की भी मांग की है।

अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और कब तक प्रतीक्षालयों से तस्वीरें हटाई जाती हैं।

Join Whatsapp Group