यामी गौतम के बर्थडे पर दिखी बेटे वेदविद की पहली झलक

32

यामी गौतम और आदित्य धर इस साल मई में पहली बार माता-पिता बने हैं। उन्होंने जिंदगी में एक बेटे का स्वागत किया है। वहीं 28 नवंबर को यामी गौतम ने अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक्ट्रेस के हसबैंड ने बड़ा सरप्राइज देते हुए पहली बार अपने बेटे वेदविद की झलक फैंस को दिखाई है।

बेटे को लाड़ करती नजर आईं यामी

पत्नी यामी गौतम को बर्थडे विश करते हुए आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उनके लाडले बेटे की झलक दिखी है। आदित्य ने यामी को खास अंदाज में विश करते हुए उनकी तीन फोटो पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की ड्रेस में कॉफी मग पकड़े हुए पोज़ दे रही हैं। दूसरी में किसी गार्डन में एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

Join Whatsapp Group