शिवनाथ नदी में शख्स ने कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में इन पर लगाया आरोप….

30

दुर्ग– शिवनाथ नदी में रविवार रात एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार आधी रात की बताई जा रही है। पुल पर खड़ी एक लावारिस कार मिलने की सूचना के बाद सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी से शव को बाहर निकाला। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह का खुलासा किया। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मृतक की पहचान 48 वर्षीय रविराज रंधावा, निवासी दीपक नगर, दुर्ग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात को पीपरछेड़ी ब्रिज के ऊपर एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना एसडीआरएफ को मिली थी। रात ज्यादा होने के कारण टीम सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची, जहां कार के पास नदी में एक शव दिखा। शव को निकालने के बाद मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया।

सुसाइड नोट में हल्दीराम और SS फूड प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप

रविराज द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में हल्दीराम और SS फूड प्राइवेट लिमिटेड के साहबों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। नोट में लिखा था कि हल्दीराम और SS फूड के अधिकारियों द्वारा उनका हिसाब नहीं बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से वह परेशान थे। उन्होंने अपनी आत्महत्या के पीछे इन्हीं कारणों को जिम्मेदार ठहराया और अपने परिवार को परेशान न करने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि उनके मरने के बाद उनका हिसाब परिवार को सौंप दिया जाए।

फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि संबंधित कंपनियों से भी पूछताछ की जाएगी और मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।

Join Whatsapp Group