स्पा सेंटरों से वसूली मामले में गिरी गाज, SP ने दो पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला….

28

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्पा सेंटर में अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों को एसपी जीतेन्द्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है, दोनों सिपाहियों के खिलाफ क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने और अवैध वसूली जैसी अनेक शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया |

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर सीएसपी स्क्वाड में पदस्थ सिपाही रोहन दुबे और स्मृति नगर चौकी में पदस्थ सिपाही आशीष प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने और अवैध वसूली की शिकायत काफी लम्बे समय से मिल रही थी, आरोपियों से पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने निलंबित कर दिया |

जानकारी के मुताबिक दोनों आरक्षक अपने अधिकारियों के करीबी होने का धौंस दिखाकर इस तरह की कृत्य किया करते थे। हाल ही में दोनों सिपाहियों ने एक मामले में एक लाख रुपये ले लिए थे, जबकि वो मामला वरिष्ठ कार्यालय से कार्रवाई के लिए भेजा गया था , उस मामले में दोनों आरोपियों ने पैसा लिया था |

Join Whatsapp Group