जिले में 142.8 मिलीमीटर औसत वर्षा

89

जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से अब तक 142.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 214.1 मिलीमीटर, बसना में 161.7 मिलीमीटर, सरायपाली में 145.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 130.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 129.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 77.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

1 जुलाई को 5.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 14.0 मिलीमीटर, कोमाखान में 6.9 मिलीमीटर, महासमुंद में 6.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 3.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 1.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 1.49 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई।

 

Join Whatsapp Group