17 घंटे देरी से आई सचखंड एक्‍सप्रेस, आज और 21 मई को रहेगी रद

68

गर्मी की छुट्टियों में सबसे व्यस्त रेल मार्ग पर ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों के घंटों लेट होने का सिलसिला अक्सर चलता है, लेकिन शंभू बार्डर पर किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली-अंबाला रेल खंड में ट्रैक पर चल रहे कार्य के कारण जम्मू-कश्मीर व पंजाब की ओर से आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें घंटों की देरी से आ रही हैं।

स्थिति यह है कि जिस सचखंड एक्सप्रेस को शनिवार की शाम 5:06 बजे ग्वालियर आना था, वह 17:05 घंटे की देरी से रविवार की सुबह 10:11 बजे ग्वालियर आ सकी। इस ट्रेन के लगातार लेट होने के कारण फेरों को पूरा करने के लिए रैक की कमी हो रही है।

इसके चलते नांदेड़ से चलकर ग्वालियर होते हुए अमृतसर तक जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12715 सचखंड एक्सप्रेस सोमवार 20 जनवरी को रद रहेगी। वहीं अमृतसर से चलकर ग्वालियर होते हुए नांदेड़ को जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12716 सचखंड एक्सप्रेस को मंगलवार 21 मई को रद किया गया है।

इसके अलावा रविवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब की ओर से आने वाली छत्तीसगढ़़ एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से देर रात पहुंचने की संभावना है। वहीं जम्मू से आने वाली झेलम एक्सप्रेस छह घंटे से अधिक, मालवा एक्सप्रेस 10:18 घंटे की देरी से रात 1:25 बजे के बजाय सुबह 11:43 बजे आ सकी। वहीं अमृतसर-दादर एक्सप्रेस 6:51 घंटे की देरी से ग्वालियर आ सकी।

Join Whatsapp Group