17 जुलाई को श्री राम लला दर्शन हेतु सरगुजा संभाग के 850 दर्शनार्थी करेंगे प्रस्थान

30

17 जुलाई को श्री राम लला के दर्शन को सरगुजा संभाग के 850 दर्शनार्थी अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी श्री राम लला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना अंतर्गत सरगुजा जिले से निर्धारित कोटा में स्पेशल ट्रेन आस्था के जरिए श्रद्धालु दर्शन को निकलेंगे।

पूर्व यात्रा की भांति इस बार भी जिले से निर्धारित कोटा अनुसार अनुरक्षक सहित 170 दर्शनार्थी भेजे जा रहे हैं। यात्रा 17 जुलाई को शुरू होगी और 20 जुलाई को समाप्त होगी। कलेक्टर विलास भोसकर ने यात्रा हेतु समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

योजना के जिला नोडल अधिकारी उपसंचालक समाज कल्याण शडीके राय ने बताया कि बुधवार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे स्पेशल ट्रेन से जिले के 170 दर्शनार्थी प्रस्थान करेंगे। संभाग के कुल 850 दर्शनार्थी अयोध्याधाम जायेंगे। यात्रा हेतु अगस्त और सितंबर माह की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।

अगस्त में 14 अगस्त और सितंबर में 10 सितंबर को यात्रा होगी। जिले से भेजे जाने वाले तीर्थ यात्रियों में नगर निगम के लिए 30, प्रत्येक नगर पंचायत के लिए 07 और जनपद पंचायतों के 17, कुल 170 सीट आबंटित किया गया है, जिनमें अनुरक्षक भी शामिल हैं।

बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।

Join Whatsapp Group