250 लीटर कच्ची शराब व 2300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

30

अवैध रूप से आसवित हानिकर कच्ची शराब के विनिर्माण, भण्डारण तथा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई में मंगलवार को मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त सरायपाली तथा बसना द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम छुईयापाली स्थित मैनाडोंगरी पहाड़ी में दबिश दी गयी।

आबकारी टीम की ओर से मैनाडोंगरी पहाड़ी में तलाशी ली जाने पर 2 चढ़ी भट्ठी, जिसे तोड़ने पर 50 बल्क लीटर कच्ची शराब व 2 नग 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम मे 200 लीटर कुल 250 लीटर कच्ची शराब तथा 11 नग 100-100 किलो क्षमता वाली एवं 6 नग 200-200 किलो क्षमता वाली कुल 17 नग प्लास्टिक ड्रम मे भरी हुई महुआ लाहन कुल 2300 किलो ग्राम बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) (क), (च), 34(2) एवं 59 (क ) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया व आरोपियों की पता साजी की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली दरसराम सोनी व आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना नितेश बैस के संयुक्त टीम में आरक्षक राजकिशोर पांडे, खिनीराम खुटे, मरकाम, सैनिक लक्ष्मीचरण, कविग्वाल एवं आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group