पंजाब नेशनल बैंक में 2700 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन 14 जुलाई तक, जानिए पूरा डिटेल…

22

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती किया जायेगा, बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवा भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है,आवेदन 30 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 है, बैंक द्वारा किसी भी ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा,ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in. पर जाना होगा,

कौन कर सकता है अप्लाई
पीएनबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट जिस रीजन के लिए अप्लाई कर रहा है, उस स्टेर, यूटी आदि की भाषा की उसे बढ़िया जानकारी हो. वो लोकल लैंग्वेज पढ़ना, लिखना और बोलना जानता हो.

 

एज लिमिट

 

इन पदों के लिए एज लिमिट 20 से 28 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2700 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी।

उम्मीदवारों का चयन

पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों चयन ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षा, लोकल लेंग्वेज टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

शुल्क कितना देना होगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं महिला कैंडिडेट्स, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 708 रुपये है. पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 472 रुपये शुल्क देना है.

वेतन

कैंडिडेट्स एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा. कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड इस तरह मिलेगा.
रूरल/ सेमी अर्बन – 10,000 रुपये
अर्बन – 12,000 रुपये
मेट्रो – 15,000 रुपये

पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

रिक्रूटमेंट सेक्शन में ‘CLICK HERE TO APPLY ONLINE’ लिंक पर क्लिक करें.

यह आपको नई वेबसाइट (bfsissc.com) पर रीडायरेक्ट करेगा.

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस का भुगतान कर दें.

अब आप अपना फॉर्म सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें.

Join Whatsapp Group