Sunday, September 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़5 किलो का IED बरामद, CRPF और जिला बल ने किया नष्ट

5 किलो का IED बरामद, CRPF और जिला बल ने किया नष्ट

सुकमा– सुकमा जिले के थाना किस्टाराम अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप सलातोंग से एक बड़ी सुरक्षा अभियान के तहत 5 किलोग्राम वजनी टिफिन IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया। यह विस्फोटक अज्ञात माओवादियों द्वारा सलातोंग कैंप से लगभग 1.1 किमी दक्षिण दिशा में लगाया गया था।

16 सितंबर को CRPF की 208 कोबरा बटालियन और जिला बल की संयुक्त पार्टी ने ग्राम सलातोंग, डकडमगुट्टा और आसपास के जंगल क्षेत्रों में आरएसओ (रोड ओपनिंग ऑपरेशन) के तहत सुबह से अभियान चलाया। अभियान के दौरान 10:29 बजे 5 किलोग्राम वजनी IED को बरामद कर लिया गया, जिसे बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) की टीम ने सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण इस संभावित खतरे को टाल दिया गया। IED बरामदगी से सुरक्षा बलों ने माओवादियों की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार किया है, जो इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे।

इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और भी तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी अन्य खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।

Samvad Editor
Samvad Editorhttp://www.cgsamvad.com
छत्तीसगढ़ के लोगों की विश्वसनीय आवाज़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular