आग बुझाने में लगा 70 टैंकर पानी व 14 घंटे की मेहनत

31

शहर में लगी सबसे भयंकर व विकराल आग पर काबू पा लिया गया है। चोपड़ापारा स्थित एक खेल सामग्री की थोक दुकान एवं होटल में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लगी थी। देखते ही देखते पांच मंजिला दोनों भवनों में भीषण आग की लपटें उठने लगी।

आग बुझाने में अग्निशमन विभाग नगर सेना, पुलिस व प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। लगभग 70 टैंकर पानी व 14 घंटे की अथक मेहनत के बाद देर रात करीब एक बजे आग पूरी तरह से नियंत्रित हुई। इस अग्नि दुर्घटना में करोड़ों की खेल सामग्री के अलावा दोनों भवन में लगी कीमती सामग्री जल कर नष्ट हो गई।

सोमवार की सुबह चोपड़ापारा मोहल्ले के रिहायशी इलाके में संचालित स्पोर्ट्स सेंटर के नीचे शार्ट सर्किट से आग लगी। देखते ही देखते खेल सामग्री की थोक दुकान व होटल राधेकृष्णा में फैल गई। बहुमंजिला दोनों भवन के हर हिस्से में आग व धुआं फैल गया। अग्निशमन विभाग, नगर सेना, एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम ने आग बुझाने मोर्चा संभाल लिया।

पांच मंजिला दोनों भवन के लिहाज से अग्निशमन विभाग के पास साधन-संसाधन की कमी दिखी। दमकल वाहन से पानी की बौछार भीतर के हिस्से तक काफी देर में पहुंच पाई। यही कारण रहा कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

चोपड़ापारा मोहल्ले में संचालित खेल सामग्री दुकान व होटल के पिछले हिस्से में एक छोटा सा प्रवेश द्वार है जहां शटर लगा हुआ है। सामने के हिस्से में आग भीषण रूप से फैली तब अग्निशमन विभाग की टीम ने पिछले हिस्से से जाने का प्रयास किया।

शटर को तोडक़र पानी की बौछार की लेकिन वह उपयोगी साबित नहीं हुआ। यदि पीछे से आने-जाने का सुगम मार्ग रहता तो आग पर जल्दी काबू पाने में मदद मिलती। नगर सेना के संभागीय कमांडेंट राजेश पांडेय के नेतृत्व में फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी सहित दमकलकर्मी एवं एसडीआरएफ के करीब 50 कर्मी सुबह दस बजे से देर रात करीब एक बजे तक आग बुझाने और दोनों भवन को कूलिंग करने में लगे रहे। अग्नि दुर्घटना के बाद एसपी राजेश अग्रवाल स्वयं घंटों मौके पर मौजूद रह बचाव कार्य की निगरानी करते रहे।

Join Whatsapp Group