भाजपा नेता की हत्या के बाद हमलावरों ने एक पार्टी के समर्थन में लगाए थे नारे…

68

बीजापुर– जिले के तोयनार में शुक्रवार की रात शादी समारोह में शामिल होने गये जनपद सदस्य, सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता तिरुपति कटला की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। घटना को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आरोप लगाया हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार टारगेट किलिंग के तहत हत्या की जा रही हैं।

शनिवार प्रभारी मंत्री केदार कश्यप बीजापुर पहुंचे और भाजपा नेता तिरुपति कटला के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ भाजपा नेता व जनपद सदस्य तिरुपति कटला के भाई व घटना के प्रत्यक्षदर्शी शंकर कटला ने बताया कि तिपरूति पर हमला करने बाद हमलावरों ने एक राजनीतिक पार्टी के समर्थन में नारे लगाए। मंत्री केदार कश्यप ने बीजापुर एसपी को घटना की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दो से तीन सालों से लगातार भाजपा नेताओं को टारगेट किलिंग किया जा रही है। उन्होंने कहा कि हो न हो यह इसमें राजनीति से संबंध है। जिसे नक्सली रूप देने की कोशिश की जा रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में दहशत बनाने की कोशिश की जा रही है। गागड़ा ने कहा कि जल्द ही भाजपा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मिलकर घटना की एनआईए से जांच करवाने की मांग करेंगे।

Join Whatsapp Group