एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 बिरगुड़ी तथा गुहाननाला में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी 6 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि उसी गांव अथवा वार्ड की निवासी, कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से आठवीं पास आवेदिका आवेदन के लिए पात्र होंगी।
उन्होंने बताया कि सरपंच/सचिव का संयुक्त हस्ताक्षरित बीपीएल राशनकार्ड प्रस्तुत करने पर 6 अंक, अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 10 अंक प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह विधवा आवेदिका द्वारा सरपंच/सचिव का संयुक्त हस्ताक्षरित किया हुआ पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा परित्यक्ता के लिए सरपंच/सचिव का संयुक्त हस्ताक्षरित न्यायालय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 15 अंक प्रदाय किया जाएगा।
आदिवासी कन्या आश्रम में अध्ययन करने वाली आवेदिका को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 3 अंक, आवेदिका के पास यदि अनुभव प्रमाण पत्र हो तो, उसे प्रस्तुत करने पर 6 अंक प्रदाय किया जाएगा। परियोजना अधिकारी ने साफ तौर पर बताया कि आठवीं की अंकसूची ग्रेड वाला होने पर प्रधानपाठक द्वारा सत्यापित फर्द रिपोर्ट, जिसमें प्राप्तांक/पूर्णांक स्पष्ट हो, जमा किया जाये।