नेट में सहायक प्राध्यापक दीप्ति ने हासिल की सफलता

42

कोरबा- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में जिले के अनेक युवा प्राध्यापकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरबा और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इनमें कमला नेहरू महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्राध्यापक दीप्ति सिंह क्षत्रीय भी एक हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन विषय से नेट क्वालीफाई किया।

वह माधवी सिंह व प्रेम सिंह की पुत्री हैं। इस विषय में देशभर से 50 हजार 161 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड जबकि, 29772 शामिल हुए थे। सामान्य वर्ग से सम्मिलित होते हुए इस परीक्षा में 95.82 प्रतिशत अंक अर्जित कर दीप्ति ने सहायक प्राध्यापक के पद व पीएचडी के लिए प्रयास करने की योग्यता हासिल कर ली है।

उल्लेखनीय होगा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा यूजीसी नेट आयोजित करने का कार्य सौंपा गया है, जो भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।

Join Whatsapp Group