कन्नड़ एक्टर यश अपने अंदाज और स्टाइल से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। केजीएफ में उनके एक्शन, स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी को लोगों ने काफी पसंद किया। एक्टर लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं और सादगी भरी जिंदगी बिताते हैं। हाल में ही यश और उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सामने आई इस तस्वीरों में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं और एक्टर के साथ ही उनकी पत्नी की खूब तरीफें हो रही हैं।
दरअसल सामने आई तस्वीरों में यश और उनकी पत्नी एक किराने की छोटी सी दुकान पर खड़े नजर आ रहे हैं। यश दुकान से कैंडी खरीद रहे हैं और उनकी पत्नी राधिका पंडित बगल में रखी एक कुर्सी पर बैठी हैं। दोनों ही काफी सिंपल तरीके से दुकान पर दिखे। राधिका कुर्सी पर बैठी कैंडी खाती नजर आईं। इस दौरान दोनों के कपड़े भी आम से नजर आए। यश ने ओलिव कलर की पैंट के साथ वाइन कलर की शर्ट कैरी की थी को नहीं उनकी पत्नी कॉटन का सूट पहना था। ये तस्वीर कर्नाटक की है।