कलेक्टर-एसपी कार्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भीम क्रांतिवीर छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों पर आंदोलन की तैयारी, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति व आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान वीडियो, सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर की। वहीं, अबतक के इस मामले में 158 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
दरअसल 10 मई को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय में खडी वाहनों में आग लगा दिया गया था। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बना कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए उनकी तलाश की जा रही हैं I
इसी क्रम में पुलिस आयोजक समिति के सदस्य के रूप में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया, जिसके तहत पुलिस द्वारा आज 9 जुलाई को गोपी बंदे एवं संदीप कोसले को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी गोपी बंदे भीम क्रांतिवीर का छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ प्रदेश अध्यक्ष है। साथ ही संदीप कोसले भीम क्रांतिवीर का उपाध्यक्ष है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया। प्रकरण में 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों के नाम
1. गोपी बंदे उम्र 19 साल निवासी ग्राम बरदा थाना लवण भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ छात्रसंघ प्रदेश अध्यक्ष।
2. संदीप उर्फ मोनू कोसले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ढनढनी थाना लवन भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष।