नक्सलवाद के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, दो-दो लाख की इनामी महिला सहित दो नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

40

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बल को एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में दो इनामी नक्‍सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्‍सलियों में एक महिला नक्‍सली भी शामिल है। दोनों नक्‍सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था।

जिला पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्‍सली उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम (24) और पुरुष नक्‍सली मड़कम सोना ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के केबी और केकेबीएन डिवीजन के प्लाटून नंबर में सक्रिय थे और उसके ऊपर दो-दो लाख रुपये का इनाम है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उर्मिला वर्ष 2018 में हाथीगुड़ा जंगल जिला कवर्धा में नक्‍सलियों के अस्थाई कैम्प/डेरा पर पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की घटना में शामिल थी। घटना में नक्‍सली घायल हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्‍मसमर्पित नक्‍सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

खबर अपडेट की जा रही है…

 

Join Whatsapp Group