कांग्रेस को बड़ा झटका, महिला विधायक किरण होंगी BJP में शामिल, इस वजह से हैं नाराज….

32

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को एकबार फिर झटका मिलता दिखाई दे रहा है, हरियाणा की राजनीति की सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. तोशाम से कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी का पार्टी से मोहभंग हो गया है और वह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. किरण चौधरी औपचारिक रूप से कल बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. प्रदेश में ऐसा पहला मौका होगा जब देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल परिवार एकसाथ बीजेपी में होगा. लोकसभा चुनाव में किरण चौधरी ने राव दान सिंह की खुलकर खिलाफत की थी. किरण चौधरी बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने से नाराज थीं.

दो दिन पहले भिवानी में पत्रकार वार्ता कर किरण चौधरी ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे. किरण चौधरी के साथ-साथ उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी बीजेपी का दामन थामेंगी. राजधानी दिल्ली में दोनों बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.

कांग्रेस की दिग्गज व तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी ने दो दिन पहले पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर फिर गंभीर आरोप लगाते हु कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिख रहा. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने को प्रभु इच्छा बताकर बड़ा राजनीतिक धमाका करने के संकेत दे दिए थे.

हुड्डा का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में किरण ने कहा था, ‘हरियाणा में लोकसभा टिकटों के बंटवारे में रंजिश निकालने के लिए साजिश रची गई. हमें खत्म करना चाहा ताकि कोई उनके बराबर खड़ा ना हो सके. टिकटें सही बांटी होती तो भिवानी और गुरुग्राम में कांग्रेस जीत जाती. सबको पता है कि 10 साल में कैसे ये कांग्रेस को 67 सीटों से तली में ले आए हैं.’

किरण चौधरी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, ‘अब भी इन्होंने (हुड्डा) हर विधानसभा में 5-5 नेताओं को थापी मारकर कैंडिडेट बना रखा है, जबकि टिकट एक को मिलनी है. ऐसे में बाकी नेता जो अपने आप को कैंडिडेट मान रहे हैं, वो 2-2, 4-4 हज़ार वोट खराब ही करेंगे.

Join Whatsapp Group