BIG BREAKING: फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव, 12 बेहोश, 40 चपेट में

26

शहडोल– ओरिएंट पेपर मिल की सोडा फैक्टी में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। हादसे में 12 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते शहडोल के मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

40 लोगों को खांसी, आंखों में जलन और उल्टी की शिकायत के बाद अमलई स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजकर इलाज कराया गया। ज्वाइंट कलेक्टर दिलीप पांडे के मुताबिक, फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव से 10 से 12 लोग चपेट में आए थे।

सभी की हालत में सुधार है और स्थिति नियंत्रण में है। गैस के ज्यादा रिसाव से लोग घबरा गए। कुछ देर तक अफरा-तफरी जैसे हालात भी बने।

घबराहट इस कदर हुई कि खुद को सुरक्षित करने के लिए जगह तक ढूंढने लगे। बता दें कि गैस कई बार निकल चुकी है। शनिवार की रात कुछ ज्यादा मात्रा में ही गैस का रिसाव हो गया था।

Join Whatsapp Group