मेहसाणा– गुजरात के मेहसाणा जिले के कादी तालुका के जासलपुर गांव के पास एक प्राइवेट कंपनी की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुई। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस बल तैनात है। मलबे में कई अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
फिलहाल जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। यह दुखद घटना जासलपुर-आल्डेसन गांव के बीच एक निजी कंपनी में हुई है। बताया जा रहा है मेहसाणा जिले के कड़ी के जासलपुर गांव में स्थित स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दीवार बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक मिट्टी की चट्टान ढह गई और करीब 10 मजदूर दब गए।
मेहसाणा के पुलिस प्रमुख तरूण दुग्गल ने बताया कि निर्माण स्थल पर चट्टान खिसकने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस की एक टीम और एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर है। मजदूरों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है और घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।