BIG BREAKING : DGP को भी नहीं छोड़ा! बनाई फर्जी इंस्टा ID, यूट्यूब चैनल; पैसे मांगे

21

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी यूट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम आईडी बना ली. इतना ही नहीं यू-ट्यूब चैनल और इंस्ट्राग्राम आईडी के माध्यम से जयपुर के अजमेर रोड पर हुए सड़क हादसे में पीड़ितों के मदद के लिए पैसा मांगा जा रहा था. अब इस मामले में डीजीपी की तरफ से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

एफआईआर के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है. जिसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है, इस एकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है.

डीजीपी के नाम से बनाया फर्जी चैनल

ठगों ने फर्जी यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई. साइबर ठगों ने डीजीपी के नाम से prashantk_dgp.up फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है. जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई है. वहीं फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS ( @Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है.

डीजीपी ने लोगों से की ये अपील

नए वर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. युवाओं के लिए नया साल नई उम्मीदें नई खुशियां और नए संकल्प लेकर आता है. इसे उल्लास और जिम्मेदारी के साथ मनाएं शराब पीकर गाड़ी न चलाएं बाइक पर तीन सवारी ना चलें. हेलमेट को अपनी सुरक्षा का साथी बनाएंऔर गति सीमा का पालन करें.

किसी भी तरह की छेड़खानी या सामाजिक गतिविधियों से बचें. क्योंकि यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि दूसरों की खुशियों पर भी ग्रहण लगता है. याद रखें सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

नियमों का पालन करें

नियमों का पालन न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए मिलकर यह सुनिश्चित करें कि नववर्ष खुशियों के साथ-साथ सुरक्षित भी हो. आप सभी को एक सुरक्षित स्वस्थ और सुखद नव वर्ष की शुभकामनाएं जय हिंद.

Join Whatsapp Group