बिलासपुर– जोनल स्टेशन में शनिवार को हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस के नीचे एक गाय फंस गई। यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी। एक तरफ मालगाड़ी और दूसरी तरफ प्लेटफार्म होने के कारण गाय निकल ही नहीं पा रही थी। इधर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी। हालांकि जब सफाई कर्मियों की नजर पड़ी तो गाय को पहिए के नीचे से भागने का प्रयास करने लगे।
काफी मशक्कत के बाद वह नहीं निकल पाई। इस वजह से कुछ दूर ट्रेन को रोकनी पड़ी। जब बाजू की पटरी से मालगाड़ी रवाना हुई, तब जाकर गाय को ट्रेन नीचे से हटाया गया। जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई। सफाई कर्मचारियों की सतर्कता से बेजुबान की जान बच गई। रेलवे स्टेशन में इस तरह का मामला रोज होता है। स्टेशनों चारों तरफ से खुला हुआ। इसलिए मवेशी, कुत्ते से लेकर अन्य जानवर यहां आसानी से प्रवेश कर लाते हैं।