BREAKING NEWS: BJP ने 6 राज्यों के प्रभारी बदले….

28

बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी में कहा गया है कि हरीश द्विवेदी अब असम राज्य के प्रभारी होंगे. असम में फिलहाल सीएम हिमंत बिस्व सरमा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

वहां साल 2026 में आगामी विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. हरीश द्विवेदी इससे पहले बिहार के सह प्रभारी का जिम्मा संभाल चुके हैं. पूर्व सांसद हरीश के अलावा गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप, राजस्थान में राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल, तमिलनाडु में अरविंद मेनन और त्रिपुरा में डॉक्टर राजदीप रॉय को प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा विजया रहाटकर को राजस्थान का सह प्रभारी और सुधाकर रेड्डी को तमिलनाडु का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी ने कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

Join Whatsapp Group