Breaking News: 21 घंटे बाद मिला हसदेव नदी में बहे युवक का शव…

32

रविवार को बिलासपुर से दोस्तों के साथ देवरी पिकनिक मनाने आया एक युवक हसदेव नदी के बहाव में बह गया था। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर असफल रहे। एसडीआरएफ बिलासपुर और नगर सेना जांजगीर की टीम युवक की खोजबीन में लगी हुई थी।

सोमवार की दोपहर 21 घंटे के बाद युवक का शव टीम को मिली। शव को बाहर निकाला गया और पीएम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया।जानकारी के अनुसार लिंगियाडीह सरकंडा बिलासपुर निवासी शिवम यादव (22) पिता आशु राम यादव रविवार को पिकनिक मनाने देवरी आए थे।

उसके साथ पांच अन्य दोस्त आर्यन सिन्हा, ऋषि आनंद, राहुल यादव, आयुष यादव और धीरेंद्र ठाकुर भी थे। यहां वे दोस्तों के साथ हसदेव नदी में नहा रहे थे। शाम लगभग 5:30 बजे नहाते समय शिवम यादव बहने लगा।

दोस्तो ने चैन बनाकर उसका हाथ पकड़ा लेकिन शिवम यादव नदी के पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने ग्रामीणों को भी इसकी सूचना दी और आस पास उसकी तलाश की गई मगर वह नहीं मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

जिस पर नायब तहसीलदार भागीरथी कश्यप, थाना प्रभारी बलौदा अशोक कुमार वैष्णव, चौकी प्रभारी पंतोरा एवं थाना बलौदा के स्टाप के साथ पहुंचे। जांजगीर से नगर सेना के गोताखोर और बिलासपुर एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया।

Join Whatsapp Group