विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेलवे हादसा हुआ है। जहाँ छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंची कोरबाएक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार को अचानक आग लग गई है। आग लगने से चारों तरफ धुएं की लपटे उठने लगी। यह ट्रेन तिरुमाला जा रही थी, जोकि विशाखापट्टनम स्टेशन के चौथे प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी।
एसी कोच में लगी आग
कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। यह आग एसी कोच की तीन बोगियों में लगी थी। फिलहाल अभी तक किसी तरह के जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है।
वहीं सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्रेन की आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
जानकारी के मुताबिक कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस की बोगी नंबर B7 के शौचालय में शॉर्टसर्किट हो गया। जिसके कारण ट्रेन में आग लग गई। वहीं आग लगने से B7 बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसके अलावा B7 और M1 बोगी आंशिक रूप से जली। फिलहाल राहत की खबर यह है कि इस घटना से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।