रिश्वतखोरी मामले में एनएचएआइ के दो और अधिकारी गिरफ्तार, दूसरे दिन 90 लाख रुपये जब्त

99

भोपाल– भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों और बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स के दो निदेशकों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन भी सीबीआइ की कार्रवाई जारी रही। जांच एजेंसी ने सोमवार को इस मामले में एनएचएआइ भोपाल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता और विदिशा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेमंत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह अब तक इस मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

उधर, जांच एजेंसी ने आरोपितों से जुड़े स्थानों पर दूसरे दिन भी जांच की जिसमें 90 लाख रुपये जब्त किए गए। इस तरह अब तक दो करोड़ रुपये की जब्ती हो चुकी है। जांच एजेंसी ने सोमवार को बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स के निदेशक अनिल बंसल, उनके बेटे कुणाल बंसल, कंपनी का कर्मचारी छत्तर सिंह, राजेंद्र कुमार गुप्ता और हेमंत कुमार को भोपाल जिला न्यायालय में पेश किया जहां से नौ मार्च तक के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी तीन आरोपितों को मंगलवार को पेश किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि नागपुर में एनएचएआइ के जीएम अरविंद काले को बंसल कंपनी के कर्मचारी द्वारा 20 लाख रुपये रिश्वत देने के मामले में सीबीआइ ने रविवार को उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। दो दिन में जांच एजेंसी ने नागपुर (महाराष्ट्र) एवं भोपाल, हरदा, विदिशा व डिंडौरी (मध्य प्रदेश) में स्थित आरोपितों के कार्यालय, आवास सहित 16 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली। इसमें अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, सोने के आभूषणों आदि के साथ ट्रैप मनी सहित दो करोड़ रुपये की जब्ती की गई।

Join Whatsapp Group